Monday, December 28, 2009

बात दिल की जो बता दी खता की





बात दिल की जो बता दी खता की
तुझको मुड़ने को सदा दी खता की

माना की सब रौशनी है तेरे दम से
इंतज़ार की शमा जला दी खता की

शोख परिंदों को भाती  हैं बहारें ही
मैंने उदास ग़ज़ल सुना दी खता की

ग़म बहुत छुपाया मगर बह निकला
पानी में जो आग लगा दी खता की

बियाबानों में हैं लाश अपनी ढो रहे
तेरे नाम ये जान लगा दी खता की

तन्हा काली रातों में गिनते हैं तारे
तुझे सूरज होने की दुआ दी खता की

Thursday, December 17, 2009

तुझको भी अब गैर समझना आ गया



आ गया,  मुझको भी जीना आ गया
बेरहम जिंदगी का ज़हर पीना आ गया


क्या हुआ जो तुम हमारे पास नहीं
बंद करके आँखें तुझसे मिलना आ गया


उस मोड़ पर हम रह गए हैं बुत बनके
तेरा साया जहाँ से हाथ अपना छुड़ा गया


हंस हंस के दिल बहलाना दुनियां  का
और अकेले में छुप छुपके रोना आ गया


अब और कोई भी दर्द,  दर्द नहीं देता
तेरा ग़म जबसे दिल में समा गया


आज  हर कमी को हमने अपना लिया
तुझको भी अब गैर समझना आ गया

Monday, December 14, 2009

तुम आए और चले गए



तुम आए और चले गए हमने देखा यही
भूले सब जो हमने सुनी और तुमने कही

लम्बी ऋतू पतझड़
और बहारें दो दिन की
देख  मेरी हालत फिर से हो गयी है वोही

तुझको रख  दिल में फिर देखूं इधर उधर
पलकें विछाये हूँ मैं तेरा इंतज़ार कर रही

बेशक्क परवानो का अंजाम है जल जाना
पर शम्मा का सिसकना भी देखो तो सही

दूरियां ही दूरियां हैं दूर तक दिखाई देतीं
जाने क्या है किस्मत में  और क्या नहीं

खुशनसीब हैं दरिया सागर से जा मिलता
ना समझे कोई जुदाई जो किनारों ने सही


Wednesday, December 2, 2009

आँखें बंद करूँ या ना



तेरे इश्क की धुन में जाने मैं खोई कहाँ
दुन्दुं तुझको दर ब दर इधर उधर जहाँ वहां


हर गली में चुप्पी है हर मोड़ पथराया जैसे
शोर है मेरे मन का दुनियां तो पड़ी है सुंसान


फूल मुस्कुराते रहे और बहारें हंसती रहीं
किसी ने न पूछा मुझसे तू खड़ी है क्यूँ वीरां


बादल गरजे सावन बरसे बूँदें बिखरती रहीं
कोई बूँद गिर न मन पे तोडती जो मेरा गुमां

घूमी धरती अम्बर घूमे फिर भी न दीदार हुआ
थकी फिरके मारी मारी कहीं मिला न तेरा निशां

अब जाना कहीं और नहीं तुमको ही आना होगा
सपनों में आओगे या सचमें आँखें बंद करूँ या ना